पाकुड़ : वैसे तो राज्य सरकार की ओर से लगातार वृद्ध एवं विधवा महिलाओं के लिए पेंशन योजना पिछले कई दशक से चलते आ रही है जिसे जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए ताकि कोई भी वैसे वंचित महिला छूट न जाए हेमंत सरकार में कई बार सरकार आपके द्वारा जैसे कार्यक्रम का भी संचालन लगातार किया गया। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में हेमंत सरकार की ओर से राज्य की महिलाओं को सम्मान के तहत मैया सम्मान योजना जैसे योजनाओं का संचालन कर सरकार द्वारा सीधे बैंक खाते में सम्मान योजना की रकम दी गई एवं दी जा रही है लेकिन दुर्भाग्य इस बात की है कि सरकार की ओर से एवं जिला प्रशासन के तत्परता से इतनी कड़ी मेहनत करने के बावजूद पाकुड़ नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 16, बागानपाड़ा की रहने वाली एक ऐसी वृद्ध मां जो लगभग 75 वर्ष उम्र हो जाने के बाद भी आज तक किसी भी प्रकार की पेंशन योजना से जुड़ ना पाई। इस मामले को लेकर उक्त मां बुलू देवी ने रोते एवं हाथ जोड़ते हुए उत्कल मेल के संवाददाता को बताई कि उनके द्वारा कई बार नगर परिषद, अंचल कार्यालय एवं सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम में आवेदन के साथ साथ चक्कर लगा चुकी है लेकिन आज तक सफलता नहीं मिली। आज उनकी जिंदगी इस प्रकार से गुजर रही है कि समाज के लोगों के द्वारा मिलजुल कर उनको भोजन दिया जा रहा है, बस आंखों में एक लाचारी और आज भी एक उम्मीद की शायद जीते जी हेमंत सरकार में कोई तो आयेगा और इस वृद्ध मां एवं उनके अपाहिज बेटे की मदद करेगा। उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बेटा से गुहार लगाते हुए कही की वे लोग बहुत ही कष्टदायक जीवन जी रहे हैं, बस मदद चाहिए।