Homeप्रदेशझारखण्डओवरलोडिंग ट्रैक्टर पकड़े पांच दिन बीत जाने के बाद भी सब है...

ओवरलोडिंग ट्रैक्टर पकड़े पांच दिन बीत जाने के बाद भी सब है अनजान

पाकुड़ : घटना बीते 8 मई को शाम लगभग 7.30 बजे सदर प्रखंड अंतर्गत कसीला सादिर के धर्मकांटा के पास शुत्रों की माने तो एक प्राइवेट स्कॉर्पियो में जिला खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह डबल ओवरलोड ट्रैक्टर जिसमें चिप्स लदा हुआ था को पकड़ लिया। उसके बाद उक्त ट्रैक्टर को इंजन सहित चेकपोस्ट से अपने साथ लेकर चले गए। लेकिन दुर्भाग्य इस बात की है कि आज पांच दिन हो जाने के बाद भी उक्त ट्रैक्टर पर न ही कोई कार्यवाही हुई या न ही विभागीय कोई पहल किया गया है, जबकि उस ट्रैक्टर में शमता से कही ज्यादा डबल मात्र में ओवरलोडिंग चिप्स लदा हुआ था। शुत्रों की माने तो ऐसे सैकड़ों ट्रैक्टर हर दिन हिरणपुर एवं कसीला चेकपोस्ट के पीछे से एक अलग रास्ता का निर्माण कर रामचंद्रपुर मोड़, कुमारपुर फाटक, जमशेदपुर पंचायत, मानिकापाड़ा, बेलडांगा होते हुए बंगाल की और चले जाता है। दुर्भाग्य इस बात का है कि जिले के उपायुक्त के द्वारा दर्जनों बार ओवरलोडिंग के मामले को लेकर बैठक कर टास्क फोर्स कमेटी को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है लेकिन सारे निर्देश बंद लिफाफा में ही सीमित कर शायद रह जाता है इसलिए इन पत्थर माफिया के द्वारा खुलेआम अवैध तरीके से सरकार के राजस्व की चोरी करते हुए ओवरलोडिंग का कारोबार बे रोक-टोक चल रहा हैं। वही इस मामले पर खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां गाड़ी तो पकड़ा गया था लेकिन इंजन लेकर चालक भाग गया हम लोग दूसरा इंजन लेकर सिर्फ डाला को लाए थे जिसपर बहुत जल्द कार्रवाई होगी। मतलब साफ है सूत्रों की माने तो इंजन के साथ ट्रैक्टर को ले कर इंस्पेक्टर साहब गए थे लेकिन इंस्पेक्टर साहब का कहना है कि सिर्फ डाला को ही लाया गया था, और 5 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक इस पर किसी प्रकार का कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाया है जो एक संध्यात्मक विषय है।

RELATED ARTICLES

Most Popular