पाकुड़ : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई भीषण आतंकी घटना की निंदा विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किया गया, इस बाबत परिषद के जिला मंत्री अरविंद घोष ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह से धर्म पूछ कर एक-एक हिंदुओं की हत्या किया है यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ता 25 अप्रेल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अरविंद घोष ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश किया जाए। उन्होंने कहा है कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर, कलमा पूछ कर और आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया, घोर निंदनीय है। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है।

यह साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है। कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के स्लीपर सेल आज भी मौजूद हैं जो पाकिस्तान के इशारे पर कभी भी आतंकवाद के इन घृणित घटनाओं को करने के लिए तत्पर रहते हैं। श्री घोष ने कहा कि केंद्र सरकार इस घटना को गंभीरता से लिए और इस घटना में शामिल सभी आतंकवादियों को उसके किए की सजा दे उन्होंने कहा कि इस घटना से संपूर्ण हिंदू समाज आक्रोशित है.विहिप नेता ने यह कहा कि यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु, पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के दिन दुबारा ना लौटे. वही बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम कुमार भगत ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना पूरी तरह से कायरतापूर्ण घटना है. घटना में शामिल आतंकवादियों को भारत सरकार चिन्हित करते हुए तुरंत उन पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की चाल है और अब पाकिस्तान को मजा चखाने की जरूरत है।