पाकुड़ संवाददाता : बुधवार को सदर प्रखंड के इलामी पंचायत की एक बहन के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने शर्मनाक तरीके से मारपीट की। सबसे बड़ी बात जब पीड़िता इंसाफ की उम्मीद में पुलिस स्टेशन पहुँची, तो वहाँ उसका केस तक दर्ज नहीं किया गया। ऐसा आरोप पीड़िता ने समाजसेवी अजहर इस्लाम के यहां पहुंचकर पूरी मामले की जानकारी दी।

अजहर ने तुरंत पीड़ित महिला का इलाज करवाया एवं कहा कि यह सिर्फ एक महिला के साथ अन्याय नहीं है, बल्कि पूरे सिस्टम पर सवाल है। अगर आम जनता की आवाज़ नहीं सुनी जाएगी, तो यह सरकार किसके लिए है? उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से मांग किया कि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो और पीड़िता को न्याय मिले।

