Homeप्रदेशझारखण्डखड़ी वाहन का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने बैटरी उड़ा ले गया

खड़ी वाहन का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने बैटरी उड़ा ले गया

प्रीतम सिंह यादव की रिपोर्ट।

पाकुड़ अपडेट : वैसे तो लगातार जिले में चोरी की घटना आम बात हो गई है, जहां एक और जिला पुलिस को आधुनिक बाइक पेट्रोलिंग के लिए दिया गया है लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। मामला कल रात को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरकोल में खड़ी बड़ी वाहन से शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली, जिसकी लिखित सूचना थाना को दी गई है।

लिखित सूचना में तकरीबन 25000 का आंकड़ा बताया गया है लेकिन सवाल यह होता है कि लगातार शहर में चोरी की घटना घट रही है जिससे आम जन पूरी तरह से परेशान एवं भयभीत है, कही न कही पेट्रोलिंग में कमी है या पुलिस तंत्र का शुत्र कमजोर है। कमाने में जहां आम जन मानस को वर्षों लग जाते है वही इस तरह के चोरी से वर्षों की कमाई मिनिट में चली जाती है।

जरूरत है ऐसे मामलों पर जिला पुलिस को समाज के ही तेज तरार नव युवकों को वालिंटियर बनाकर समाज में निगरानी रखने की तभी शायद चोरी पर अंकुश लग पायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular