Homeप्रदेशझारखण्डगर्मी को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में

गर्मी को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में

उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चापानल की मरम्मति की जा रही हैं।

पाकुड़ : उपायुक्त के निर्देशानुसार गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए इसके निराकरण हेतु जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मति लगातार हर दिन कराई जा रही है।

जिस कड़ी में दिनांक- 18 अप्रैल 2025 को पाकुड़ प्रखंड में कुल 3, हिरणपुर 02 लिट्टीपाड़ा प्रखंड में कुल 02, अमड़ापाड़ा प्रखंड में कुल 0, महेशपुर प्रखंड में कुल 00, पाकुड़िया प्रखंड में कुल 00 चापानल एवं 01 जलमीनार की मरम्मती की गई। दिनांक 01.04.25 से अबतक जिला में कुल 396 चापानल एवं 117 जलमीनार को ठीक किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular