Homeप्रदेशझारखण्डगोपीनाथपुर में स्थायी पुलिस कैम्प स्थापित करने को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस...

गोपीनाथपुर में स्थायी पुलिस कैम्प स्थापित करने को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापांक

प्रीतम सिंह यादव की रिपोर्ट।

पाकुड़ अपडेट: सदर प्रखंड अंतर्गत गोपीनाथपुर के ग्रामीणवासीयों ने दर्जनों की संख्या में जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल के नेतृत्व में मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर जिले के उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी से मिलकर गोपीनाथपुर में पुलिस पिकेट निर्माण को लेकर ज्ञापांक सौंपी।

वही मामले को लेकर जिला परिषद ने बताई कि पिछले वर्ष में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम असमाजिक तत्त्वों द्वारा हमारे ग्राम में किये गये हमला, आगजानी, बमबाजी, लुटपाट सभी को पता है और आये दिन भी विभिन्न तरह के उत्पातों, गाली-गलौज, जानमाल-सम्मान को क्षति पहुँचाने की धमकी, भयाक्रांत माहौल उत्पन्न किये जाने आदि विषम परिस्थितियों का शीलशीला चलता रहता है।

इसी को देखते हुए हम असहाय हिन्दु ग्रामवासियों व हमारे बहन-बेटियों-बच्चों के जानमाल-सम्मान की सुरक्षा के दृष्टिगत से पुलिस एवं जिला प्रशासन से अनेकों बार हमारे ग्रामवासियों ने गोपीनाथपुर में एक स्थायी पुलिस कैम्प देने का अनुरोध करते आ रहे हैं, जिस पर जमीन एवं रास्ता उपलब्ध कराने की बात पर हम सभी ग्रामीणवासी मिलकर ग्रामवासियों के हित में आपसी विचार-विमर्श एवं बैठक कर पुलिस कैम्प के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर महामहिम राज्यपाल, झारखंड के नाम जमीन दान से संबंधित ग्रामीणवासी पंचानन सरकार एवं शेषनाथ सरकार ने शपथपत्र सं0- 0- 12203, दि०- 09.10.2024 निष्पादित कर दिये हैं एवं उक्त मूल शपथपत्र पाकुड़ अंचल अधिकारी को तत्कालीन सीआई शिवाशिष एवं गुमस्ता राकेश कुमार के माध्यम से समर्पित किया जा चुका है साथ ही रास्ता के लिए ग्रामीणवासी रायवोती मंडल, राधिका मंडल, गणोपति मंडल एवं भिकुराम सरकार अपने जमीन देने के लिए तैयार है, जिसकी प्राइवेट अमीन के माध्यम से बनाये साधारण नक्शा एवं उक्त शपथपत्र की छायाप्रति भी इस आवेदन के साथ आज दिया जा चुका है।

इस पुलिस कैंप से ग्रामवासी भय मुक्त होकर रह पायेंगे। वही मामले की जानकारी देते हुए पिंकी मंडल ने बताया कि उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक महोदया ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान ग्रामवासी राजा दुलाल मंडल, खुदीराम मंडल, राजन मंडल, रंकउस मंडल, माणिक राजवंशी, चंद्रकांता मंडल, बिप्लब मंडल सहित दर्जनों मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular