Homeप्रदेशझारखण्डगौतम मंडल के प्रयास से पानी की समस्या का किया गया समाधान...

गौतम मंडल के प्रयास से पानी की समस्या का किया गया समाधान पानी टैंकर की व्यवस्था की गई

पाकुड़: जैसे-जैसे गर्मी की ताप बढ़ रही है वैसे पानी की भी कमी नजर आने लगी है, गुरुवार को नगर के किताजोर मोड़ के वार्ड संख्या 1 में पानी की समस्या देखी गई, मोहल्ले की चापाकल भी कई दिनों से खराब पड़ी है, डीप बोरिंग में पानी नहीं आ रही, इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने नगर परिषद पदाधिकारी से वार्ता कर वार्ड संख्या 1 के किताजोर मोड़ में पानी का टैंकर लगवा कर लोगों को पानी देने का काम किया, पानी की समस्या का समाधान होते ही मोहल्ले वासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी वही जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने कहा इस तपती गर्मी में भी मोहल्ले में पानी की काफी समस्या हैं, पाकुड़ नगर परिषद पदाधिकारी से वार्ता कर पानी की समस्याओं को दूर किया गया और एक टैंकर पानी की व्यवस्था की गई आगे उन्होंने कहा नगर परिषद द्वारा मोहल्ले में रोजाना एक टैंकर पानी भी दी जायेगी और बहुत जल्द किताजोर मोड़ के वार्ड संख्या 1 एवं माजिद टोला में एक-एक डीप बोरिंग नगर परिषद के द्वारा कराया जाएगा, जिससे बहुत जल्द मोहल्ले वासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular