पाकुड़ संवाददाता : रेलवे कालोनी में आए दिन हो रही चोरी की घटना में अप्रत्याशित बढ़ोतरी से चिंतित होकर ईस्टर्न रेलवे मेंस युनियन का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर संबंधित मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। मामले को लेकर ईस्टर्न रेलवे मेंस युनियन के सचिव संजय ओझा ने कहा कि लगातार चोरी की घटना में बढ़ोतरी को लेकर रेलवे कर्मचारी काफी परेशान हैं। वो चोरी की संभावित घटना को लेकर अपनी ड्यूटी भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। ओझा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले में नगर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उक्त प्रतिनिधिमंडल में ईस्टर्न रेलवे मेंस युनियन के सचिव संजय ओझा एवं अध्यक्ष अखिलेश चौबे मौजूद थे।
