पाकुड़ संवाददाता: JSSC कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों को पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक पीटे जाने के विरोध में आज भाजयुमो के नेतृत्व में पाकुड़ के गांधी चौक युवा विरोधी हेमंत सोरेन सरकार का काला पट्टी लगाकर सरकार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना अमानवीय और निंदनीय है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध का समाधान निकालने की बजाय लाठी और हिंसा के सहारे दमन करने की यह कोशिश संवेदनहीनता को उजागर करता है। यह लाठी केवल छात्रों पर नहीं चली है, बल्कि सरकार से न्याय की उम्मीद पर भी प्रहार है। जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है कि अपनी हठधर्मिता और अहंकार त्याग कर आंदोलन करने वाले गरीब, मेहनती छात्रों की मांग पर संवेदनापूर्वक विचार करिए। CGL परीक्षा को अपनी नाक, अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा मत बनाइए। छात्रहित में सीबीआई जांच की सिफारिश कर गतिरोध समाप्त करिए। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री रूपेश भगत, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी नगर अध्यक्ष सोहन मंडल,पूर्व जिला मंत्री पार्वती देवी, पवन भगत दुलाल कुमार सिंह, बाबू पहाड़िया, राज पहाड़िया , सूरज भगत, विवेक सरदार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।