Homeप्रदेशझारखण्डजय जयकार से गूंज उठा दादपुर, जब पहुंचे सनातनी पिंकु शुक्ला

जय जयकार से गूंज उठा दादपुर, जब पहुंचे सनातनी पिंकु शुक्ला

Date: 08 Nov 2024

पाकुड़ संवाददाता : विधानसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी सनातनी हिंदू नेता मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकू लगातार पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, इसी क्रम में शुक्रवार को पिंकू शुक्ला पहुंचे कोटालपोखर क्षेत्र के दादपुर पंचायत जहां ग्रामीणों ने पिंकू शुक्ला का भव्य स्वागत करते हुए “जय श्री राम और जीतेगा भाई जीतेगा पिंकू शुक्ला जीतेगा”  का नारा से पूरा दादपुर गूंज उठा। वही पिंकू शुक्ला ने ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा कि 5 साल का फैसला 20 तारीख को करना है और जरूरत है पाकुड़ विधानसभा में सत्ता परिवर्तन की क्योंकि पिछले कई वर्षों से यहां के लोगों को जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सिर्फ ठगने का कार्य किया है , इसलिए जरूरत है इस बार एक हिंदू क्रांतिकारी नेता को मौका देने की जो हमेशा जाति धर्म से हटकर सभी के लिए हर मुश्किल घड़ी में खड़ा रहेगा और विकास की नदियां पाकुड़ में बहेगी, इसकी गारंटी है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इस बार जमकर निर्दलीय उम्मीदवार पिंकू शुक्ला को ही वोट दिया जाएगा। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular