पाकुड़ : मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे अचानक गांधी चौक से लेकर जिला कोर्ट तक जाम लग गई और जाम ऐसा था कि अंतिम यात्रा की सफर करते हुए एक लाश को भी घंटे इस कड़कती धूप में इंतजार करना पड़ा। दुर्भाग्य इस बात की है कि एक और जहां जिले के उपायुक्त सहित जिला प्रशासन जाम से मुक्ति के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते दिखते हैं लेकिन फिर भी जाम की स्थिति सुधरने के बदले बदतर से बदतर होते जा रही है।

अचानक जाम लगने से कई स्कूली बच्चों को एवं सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कैमरे में कैद इस तस्वीर बयान करती है कि किस प्रकार एक लाश को भी इस कड़कती धूप में घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो मुख्य रूप से जाम का मुख्य वजह बंगाल से आए दर्जनों टोटो के कारण होती है जो शहर के चौक चौराहा के बजाय जहां मन करे अपने ग्राहकों को लेने और उतरने के कारण रोक देते हैं जिसके कारण अक्सर जाम लगता दिखती है। ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर जिले के उपायुक्त के द्वारा कई बार जिला परिवहन कार्यालय को यह आदेश भी जारी किया गया था कि बाहरी टोटो को शहर में आने के लिए रोका जाए एवं शहर के टोटो को नियमानुसार चिन्हित कर एवं रूट चार्ट के माध्यम से चलने हेतु करवाई किया जाए लेकिन जिला परिवहन की कमजोरी कहे या दुर्भाग्यपूर्ण आज तक इस पर अमल नहीं किया जा सका है जिसके कारण आए दिन सड़कों पर जाम लगती रहती है जिसकी परेशानी आम जनों को होती है।