Homeप्रदेशझारखण्डजिला प्रशासन द्वारा अनूठा पहल, सांस्कृतिक कार्यक्रम कर किया मतदाताओं को जागरूक

जिला प्रशासन द्वारा अनूठा पहल, सांस्कृतिक कार्यक्रम कर किया मतदाताओं को जागरूक

दुमका: विधानसभा-निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने हेतु मतदान में अधिकतम प्रतिशत की अपेक्षा के लिए दुमका जिला प्रशासन द्वारा इन्डोर स्टेडियम परिसर में दुमका वासियों के लिए “सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। ज्ञात हो झारखंड में 2024 के विधानसभा-चुनाव हेतु दूसरी और अंतिम तय तिथि 20 नवंबर को निर्धारित है, जिसके लिए इस बार दुमका जिला प्रशासन की ओर से “मतदाता-जागरूकता” के लिए पूर्व से बेहतर पहल की जा रही है जो जिले के मतदान-प्रतिशत को अधिकतम और चुनाव को बेहतर बनाने में कारगर साबित होगा। बताते चलें कि दुमका जिले में दुमका समेत कुल चार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता के अलावे गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के मतदाता निवास करते हैं । ये भी सच है कि दुमका जिला में निवास करनेवाले पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के दुमकावासी-मतदाता जिस कदर अब तक अत्यधिक शोषण और अत्याचार के शिकार होते रहे हैं, खासकर दुमकावासी उन मतदाताओं के लिए ,जहां के कुछ मतदाता इस कार्यक्रम को देखने दूर से आए थे। “मतदाता-जागरूकता” के इस कार्यक्रम में दुमका जिला-प्रशासन द्वारा आयोजित इस “सांस्कृतिक-संध्या-कार्यक्रम” की प्रशंसा पूरे दुमका जिलावासियों द्वारा की जा रही है, मनोरंजन के साथ जागरूकता भी,जिसे 20 नवंबर को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular