पाकुड़ संवाददाता: जिले के पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से मशहूर समाजसेवी एवं लोकप्रिय युवा नेता एनडीए के पूर्व प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र में जूआ और लॉटरी को कैंसर जैसे बीमारी की तरह फैला चुका है और पूरा परिवार को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिबंधित लॉटरी बेचने वाले अभी भी समय है सुधार जाओ नहीं तो जूआ और लॉटरी का कारोबार करने वाले के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। सबसे पहले इस अवैध धंधे में साथ देने वाले पर पहले कार्रवाई होगी। वही उन्होंने कहा कि सूत्रों के हवाले यह भी पता चला है कि कुछ दलाल पत्रकार भी इस अवैध लॉटरी के धंधे में शामिल है।
कारण
कम समय में बिना मेहनत किए ज्यादा पैसे कमाने का आदत और लालच से नौजवान अपने पैसे और समय को बर्बाद कर देते हैं। जुआ और लॉटरी में हारने पर नौजवान मानसिक तनाव और डिप्रेशन का शिकार हो रहे है। इस कारण आर्थिक तंगी आ जाने पर पारिवारिक समस्याएं उत्पन हो जाती है और आखिरकार अपने भविष्य की बर्बादी की और चले जाते है।
बचाव के उपाय
उन्होंने नौजवानों से आग्रह किया कि पढ़ाई और करियर पर ध्यान दें। अपने पैसे की बचत करे और उन्हें सही जगह पर निवेश करे। इससे बेहतर नौजवान सामाजिक गतिविधियों में भाग ले और अपने समाज के लिए बेहतर कार्य करें और ऐसे गोरख अवैध धंधे से खुद को भी दूर रखे और आस पास के लोगों को भी समझाए और एक बेहतर समाज का निर्माण करे।
