Homeप्रदेशझारखण्डजुगारवाहन से अवैध लड़की को वन विभाग ने किया जब्त

जुगारवाहन से अवैध लड़की को वन विभाग ने किया जब्त

पाकुड़ संवाददाता: बुधवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वनप्रमण्डल पदाधिकारी सौरव चन्द्रा, पाकुड़ के निदेश पर शरामचन्द्र पासवान, वन क्षेत्र पदाधिकारी, पाकुड़ के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष गश्ती दल का गठन कर कुसमाफाटक – पाली – कोटालपोखर मुख्य सड़क पर तैनात किया गया। इसी क्रम में गुरुवार को करीब 2-3 बजे अहले सुबह एक बड़ा जुगाड़वाहन पर लोड लकड़ी को कुसफाटक – पाली मुख्य पथ की तरफ से आते देखा उक्त जुगाड़गाड़ी के चालक ने वन विभाग की टिम व गश्ती दल को देखते ही फुटफूटिया सह जुगाड़गाड़ी पर लदे लकड़ी बोटो को छोड़कर कुदकर भागने मे सफल रहा। इसकी सूचना लगातार मिल रही थी की पाकुड़ के कुछ गांव होते हुए रात के अंधेरा में सिमावर्ती इलाके से पश्चिम बंगाल लकड़ी की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है,

इसी बाबत यह कार्रवाई की गई है। उक्त जुगाड़गाड़ी पर लोड 12 बोटा मिश्रीत प्रजाति के लकड़ी को अवैध मानते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 ( बिहार संशोधन अधिनियम 9 / 1990 ) की धारा- 33, 41, 42, 52, सह पठित झारखण्ड काष्ठ तथा अन्य वनोपज के अभिवहन का विनियमन की नियमावली 2020 की धारा-18 के उलंघन करने के जूर्म में धारा 52 के अंतर्गत जब्ती की कार्रवाई की गई है।उक्त जब्त 12 पीस मिश्रीत बोटा एवं एक जुगाड़गाड़ी को सुरक्षार्थ हेतु वन क्षेत्र पाकुड़ में सक्रिय वन माफिआवों के विरूद्ध लगातार तुरन्त गिरप्तार कर जेल भेजने के लिए वन विभाग ने परिसर पाकुड़ में ला कर रखा गया है। छापामारी जारी है, वैसे शातिर अपराधियों को कमर कस ली है। गश्ती दल की कमान मुख्य रूप रामचन्द्र पासवान, वन क्षेत्र पदाधिकारी, पाकुड़ ने संभाल रखा है, गश्ती दल में बबलु कुमार देहरी, वनपाल, मुहीलाल मुर्मू, वनरक्षी, के साथ गृहरक्षक, अनुप कुमार यादव, सुजीत पाण्डे, किषन यादव, संजीव कर्मकार, तथा अन्य वनकर्मी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular