Homeप्रदेशझारखण्डडॉ सरिता जाधव - राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी, यूनेस्को, ने की दिल्ली...

डॉ सरिता जाधव – राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी, यूनेस्को, ने की दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ के तत्वाधान में साइबर सुरक्षा संगोष्ठी की पहल की प्रशंसा

पाकुड़ अपडेट : अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को के साउथ एशिया के नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता जाधव ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ के सभागार में आयोजित साइबर सुरक्षा और हिंसा के खिलाफ जागरूकता की सार्थक पहल और संगोष्ठी की प्रशंसा की है। डॉ सरिता जाधव ने कहा, मैं दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ की इस पहल की प्रशंसा करती हूं।

यह कार्यक्रम बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में मदद करेगा और उन्हें सुरक्षित भविष्य के लिए तैयार करेगा। विद्यालय द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम ही टेक – हिंसा और धमकाने के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस को सफल बनाने में कारगर और ऐतिहासिक सिद्ध होंगे।” इस संगोष्ठी में बच्चों द्वारा बनाए गए, साइबर सुरक्षा से जुड़े चित्रों की भी डॉ सरिता जाधव ने प्रशंसा की। चित्रों में बच्चों की साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता और समझ को देखा जा सकता है। डीपीएस पाकुड़ की बच्चों को जागरूक करने के लिए यह बहुत ही सराहनीय पहल है।

इसके लिए शिक्षक और बच्चे दोनों बधाई के पात्र हैं। विद्यालय के निदेशक श्री अरुणेंद्र कुमार जी ने “नई दिल्ली से यूनेस्को की राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता जाधव द्वारा,विद्यालय के साइबर सुरक्षा से संबंधित पहल के लिए की गई प्रशंसा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे बच्चे साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हों और अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें। हम उन्हें साइबर अपराध के खिलाफ सजग रहने और बचाव के लिए तैयार कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जेके शर्मा जी ने कहा, “हम डॉ सरिता जाधव की प्रशंसा के लिए आभारी हैं।

हमारा उद्देश्य है कि हमारे बच्चे साइबर सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक हों और अपने अधिकारों को जानने के साथ ही साथ अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि एक सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके। आज के समय को देखते हुए यह अत्यंत आवश्यक है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को विद्यालयी स्तर पर जागरूक किया जा सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular