पाकुड़ संवाददाता : हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व पार्क से सोनाजोड़ी तक मैराथन दौड़ सहित कई कार्यक्रम होता है, लेकिन आज सुबह जिला प्रशासन की लापरवाही से कई जिलों से आए सैकड़ों धावक परेशान हुए। धावक का कहना है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष को भी 14 अगस्त को मैराथन दौड़ होना है जो

उप विकास आयुक्त आवास से सोनाजोरी तक फिर वहां से वापस लौट आते है फिर समस्त जिला प्रशासन द्वारा धावकों को सम्मानित किया जाता है दुर्भाग्य इस बात का है कि नहीं होने का कोई पूर्व सूचना नहीं दिया गया है जो बेहद शर्मनाक है। निराशजनक धावकों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह से हम सभी नाराज है और आगे कभी भी जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ आयोजित होगी तो हम सब पूर्णरूपेण विरोध करेंगे।

मौके पर_सोनोत सोरेन,कमल मुर्मू ,नवीन हांसदा,संतोष मारंडी,जीसू मारंडी,सुरेश मुर्मू,स्टीफन मुर्मू, सुलेधोन हांसदा,राजकुमार मड़ैया,सूरज यादव,राजू सिंह,अमित ठाकुर,दीपक कुमार,अजीबुद्दीन सेख,मोनिका टुडू,सुनीता मुर्मू,सूरजमुनि बेसरा सहित दर्जनों मौजूद रहे।
