Homeप्रदेशझारखण्डनगर परिषद का बेहतर पहल, रात को बांटा गया गरीबों को कंबल

नगर परिषद का बेहतर पहल, रात को बांटा गया गरीबों को कंबल

पाकुड़ संवाददाता: इस ठंड और शीतलहरी को देखते हुए नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा गुरुवार को रात्रि में स्टेशन परिसर पर रह रहे बेबस असहाय लोगों के बीच नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। खुद नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी के द्वारा गरीबों को कंबल का वितरण किया गया। इस कार्य में मनीष मिश्रा, शुभम परासर सहित अन्य मौजूद थे। वही इस मामले पर प्रशासक ने बताया कि सरकार की योजना है कि हर गरीब को इस ठंड से राहत मिले, जिसको लेकर गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया, ताकि गरीब असहाय लोगों को इस ठंड से राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular