पाकुड़ अपडेट: झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में जिले के पाकुड़िया प्रखंड के डोमनगड़ियां पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान स्थायी लोक अदालत के सदस्य मो अबरारुल हक ने उपस्थित ग्रामीणों को चलंत लोक अदालत के उद्देश्य पर बताया गया कि आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण कोई भी पात्र व्यक्ति न्याय से वंचित न हो,आम लोगों को अदालती कार्यवाही की जटिलताओं से बचाकर त्वरित और मुफ्त न्याय प्रदान कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँच सके इस दिशा में कानूनी लाभ दिलाने को लेकर जागरूक किया गया। पीड़ितों को प्राधिकार द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता दी जाती हैं ताकि योग्य जरूरतमंद लोगों को न्याय से वंचित न हो।

मासिक लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जागरूक की गई लोक अदालत के माध्यम से अपने लंबित मामलों को सुलह समझौते के आधार पर त्वरित निःशुल्क न्याय प्राप्त करने को लेकर जागरूक की । पैनल अधिवक्ता कौशिक कुमार ने मध्यस्थता से समाधान के बारे में जानकारी साझा की। साथ ही समाज में कुरीतियों के दुष्परिणाम एवं बचाव पर लोगों को जागरूक किया गया। नालसा के योजनाओं एवं क़ानून से संबंधित जागरूक पर्ची वितरण किया गया । मौके पर पंचायत के प्रतिनिधि, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स सीमा साहा,प्रियंका झा मल्लिका सरकार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
