Homeप्रदेशझारखण्डपत्रकारों को भी मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ: डॉ इरफान अंसारी

पत्रकारों को भी मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ: डॉ इरफान अंसारी

जवानों को अपमान करने वाले भाजपा के मंत्री और निकाल रहे हैं तिरंगा यात्रा: मंत्री

रांची : देश में पत्रकारिता को चौथे स्तंभ के रुप में माना जाता है और इनकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभानी चाहिए, तभी लोगों में पत्रकार व पत्रकारिता पर विश्वास बना रहेगा, साथ ही राज्य और देश का विकास होगा। उक्त बातें झारखंड के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण एवं खाद्य आपूर्ति आपदा विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने प्रभात मंत्र दैनिक अखबार के 12 वां स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड के सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की अपनी गरिमा होती है , उस गरिमा को भी बनाए रखने की जरुरत है , क्योंकि देश की निगाहें पत्रकारों के कलम पर टीकी है, इसको भी समझने और देखने की आवश्यकता है ।

मंत्री ने कहा कि आज हमारा देश मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहा है, एक तरफ केंद्र में बैठी सरकार अपने भ्रष्टाचारी मंत्रियों को बचाने में लगी हुई है और जुमलेबाज सरकार देश के विकास के बजाय जुमलेबाजी में और विदेशों में घूमने में लगे हुए हैं। पत्रकार को चाहिए कि जो सच है वह सच जनता के सामने आने चाहिए । उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते गरीबी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पत्रकारों की अहम भूमिका है। देश को ऐसी सरकार की जरूरत है जो जनता के दुख , उनकी मुश्किलों को समझ सके, उसका निराकरण कर सके, देश को उन्नति को बढाये और विश्व गुरु बनाने की ओर ले जा सके। उन्होंने केंद्र में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के काद्यावर नेता राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज संविधान को बचाने के लिए हमारे सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत यात्रा के लिए पद यात्रा कर पूरे देश की लंबाई नापने और देश की जनता की हालात जानने की कोशिश की है , हम सब मिलकर संविधान बचाने निकले हैं, बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाना हम सब का कर्तव्य है जो भाजपा वाले नहीं चाहते हैं।मंत्री ने कहा यह हमारे देश के वीरों के लिए अपमान की बात है, ऐसे नेता, मंत्री को तो न सिर्फ मंत्री पद से बल्कि पार्टी से भी निकाल देना चाहिए।

भाजपा वाले एक तरफ हमारे वीर जवान का अपमान करते हैं और दूसरी तरफ तिरंगा यात्रा निकालते हैं। मंत्री ने आगे कहा कि यह भाजपा, बजरंग दल ,आरएसएस वाले यह लोग सिर्फ गाली देने में माहिर हैं , लाठियां चलाने जानते हैं, मैं पूछता हूं आरएसएस वाले , हाफ पैंट पहनने वाले से जो गांव में लाठी चलाने , गरीब मजलूमों को पीटते हैं, मोब्लिंचिंग करते हैं , कानून हाथ में लेते हैं, ये लोग बार्डर में जाकर क्यों नहीं लड़ते हैं, कभी नहीं लड़ेंगे इन लोगों का इतिहास नहीं रहा है। इतिहास हमारे पूर्वजों की है मेरे परदादा खुद अंग्रेजी हुकूमत से लड़ाई की है। मंत्री ने रांची विधायक सीपी सिंह पर भी हमला बोला है। डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के विधायक सीपी सिंह एक बच्चे पर एफआईआर दर्ज कराते हैं, वह बच्चा है, अगर उससे कोई गलती हुई हो तो उसे और उसके मां-बाप को बोलकर बात करने उसे समझाने की जरूरत है , जिस तरह से उन्होंने ट्वीट किया और इससे इसकी मानसिकता की पता चलता है।

हमें भी बजरंग दल वाले आरएसएस वाले मेरे फेसबुक वाल पर अभद्र शब्द लिखते हैं , गालियां देते हैं मैं किस-किस पर एफआईआर दर्ज करूँ, लेकिन वही लोग जो गालियां देते हैं फिर माफी भी मांगते हैं और कहते भी हैं कि भैया हमसे गलती हो गई है तो सीपी सिंह विधायक हैं उन्हें इन बातों को समझना चाहिए।पत्रकारों का होगा स्वास्थ्य बीमा:स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि इस भीड़ भाड़ वाले खबरों की दुनिया में प्रिंट ,इलेक्ट्रानिक मीडिया, पोर्टल के इस युग में प्रभात मंत्र अपना 12 वां स्थापना दिवस सफलतापूर्वक मना रहा है, जिस तरह से अखबार में देख रहा हूं, पढ़ रहा हूं, इनके खबर उनके जो कंटेंट हैं वह काफी सराहनीय और अच्छे हैं । जिस तरह से पूरे झारखंड में इनके पत्रकार प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं, सभी काबिले तारीफ है।

मैं ऐसे अखबार की प्रशंसा करता हूं और आने वाले समय में हमसे जो हो सकेगा ऐसे अखबार को आगे बढ़ाने के लिए हम हर संभव मदद करेंगे। इतना ही नहीं मैंने आपके इस मंच से यह भी ऐलान करता हूं कि जिस तरह से मैंने और हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से कर्मचारियों एवं झारखंड के अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य बीमा का लाभ उन्हें दिया जा रहा है मैंने भी झारखंड के पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराऊंगा इसके लिए मैंने तैयारी शुरू कर दी है। बहुत जल्द आप लोग को यह सुनने को मिलेगा कि पत्रकारों को भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलने जा रहा है ।कोई अस्पताल पैसे के लिए शव नहीं रोकेगा:मंत्री इरफान अंसारी ने आगे कहा कि मुझे लोग कहते थे कि आपने मौखिक रूप से जो घोषणा किया है कि झारखंड का कोई भी निजी अस्पताल अब शव को बंधक नहीं बनाएगा। इसलिए मैंने लिखित आदेश जारी किया है और मैंने स्पष्ट कहा कि कोई भी निजी अस्पताल अब पैसे के लिए किसी का शव को बंधक नहीं बनायेगा , यदि इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उन पर ₹ पांच लाख का जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है।

अब सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल हो रही है, भले हमारे अस्पतालों की बिल्डिंग पुरानी है लेकिन अब जो वहां इलाज हो रहा है जो आधुनिक तकनीक वहां पर लगाई जा रही है उसी के माध्यम से इलाज संभव होगा । किसी तरह का किसी को कोई परेशानी नहीं होगा, यह मंत्री इरफान अंसारी विश्वास दिलाता है।गरीबों को भरपेट अनाज मिलेगा:मंत्री ने कहा कि गरीबों को भरपेट राशन मिले , इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग मेरे जिम्मा है तो भोजन और दवा दोनों की जरूरत हर व्यक्ति को पड़ती है , इसलिए मैंने गरीबों के लिए हमेशा समर्पित रहा हूं। इसीलिए मैंने वैसे 5 लाख लोगों क जिन्हें राशन कार्ड से नाम हटा दिया गया था, उसे जोड़ने का निर्देश दिया है । साथ ही वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जून ,जुलाई, अगस्त 3 महीने का भी राशन एक समय में देने का निर्देश विभाग को दे दिया है। आगे कहा कि गरीबों को स्वास्थ्य चिकित्सा और भोजन की आवश्यकता है और डॉक्टर इरफान अंसारी उसे ईमानदारी पूर्वक करेगा। आप लोगों को स्वास्थ्य विभाग में या खाद्य आपूर्ति में कहीं कुछ कमी आती है , तो आप हमें बताइए , हम उसमें सुधार करेंगे, क्योंकि हम भी इंसान हैं, तो कहीं ना कहीं मानवीय भूल होती है। हर भूल को गंभीरता पूर्वक नहीं लेना चाहिए , बल्कि उसमें सुधार करने की कोशिश होनी चाहिए ।हर गरीब का इलाज हम करते हैं:इस मौके पर लाइफ केयर अस्पताल व सिनर्जी ग्लोबल के डायरेक्टर डॉक्टर रजनीश ने कहा कि स्वास्थ्य के पेशे से जुड़े हुए हैं और लंबे समय से स्वास्थ्य को लेकर काम कर रहे हैं।

एक बार मंत्री जी के यहां से भी फोन आया था कि कोई गरीब है और उसे परेशानी है तो उसकी मदद की जाए, मुझे लगा कि एक मंत्री जब किसी अनजान व्यक्ति के लिए इतना मेहरबान हो सकते हैं , तो हम लोग क्यों नहीं। मैंने ना सिर्फ उसकी इलाज में मदद की बल्कि कई ऐसे मरीजों का इलाज किया है। मौके पर प्रभात मंत्र के संपादक रवींद्र उपाध्याय ने विषय प्रवेश कराते हुए प्रभात मंत्र के 12 साल के संघर्षों की चर्चा की । साथ ही उन्होंने 24 जिलों में प्रभात मंत्र अखबार में कार्यरत पत्रकारों की संघर्षों के बारे में बताया। फिल्ड रिपोर्टर की संघर्ष से लेकर विज्ञापन, और डेस्क रिपोर्टों की भी प्रशंसा की । इस अवसर पर प्रभात मंत्र के जनरल मैनेजर शारिब खान सहित 24 जिला के पत्रकार प्रतिनिधिग व ब्यूरो हेड, कर्मचारी, सर्कुलेशन हेड, स्टाफ सभी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular