पाकुड़ संवाददाता : सरकार के महत्वपूर्ण विभाग परिवहन जहां वाहन, सड़क सुरक्षा को लेकर बेहतर करने की जिम्मेवारी होती है।लेकिन इन दिनों पाकुड़ परिवहन विभाग में कुछ बाहरी लोगों के द्वारा अवैध कमाई धरैल्ले की जा रही है जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल ने बताया कि पूर्व के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल के द्वारा परिवहन विभाग का औचक निरीक्षण करने के उपरांत इस कार्यालय को जिला मुख्यालय में शिफ्ट करने की अनुशंसा की थी लेकिन उनका तबादला हो जाने के कारण यह कार्य पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उनके द्वारा जिले के नए उपायुक्त मनीष कुमार को एक पत्र इस संबंध में प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से कार्यालय में एक ही कर्मचारी होने के कारण बाहरी लोगों के साथ साठ – घाट के जरिए आम जनों से अवैध तरीके से अवैध उगाई का कारोबार धरले चल रही है जिस पर अभिलंब रोकथाम की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विभाग और सरकार जनमानस की सेवा के लिए होती है ना कि अवैध उगाई के लिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे जल्द जिले के नए डीटीओ एवं उपायुक्त से मिलकर बात करेंगे एवं पत्र भी प्रेषित करेंगे।
