पाकुड़ : विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल सभागार में परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम परिवार नियोजन के प्रति लोगों के जन जागरुककता के लिए आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर परिवार को छोटा बना सकते है।

सिविल सर्जन डॉ० सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार की बात की जाती हैं। परिवार नियोजन के तहत परिवार को छोटा करने हेतु अनेक साधन उपलब्ध हैं। नव दंपति के लिए अलग उपाय साधन है एवं परिवार पूर्ण होने पर अब और बच्चा नहीं करने हेतू अलग साधन एवं उपाय हैं। स्वैच्छिक रूप से कोई भी उपाय संसाधन अपनाकर परिवार को नियोजित किया जा सकता हैं।

सदर अस्पताल, उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि परिवार को नियोजित करने हेतु परिवार संसाधनों का एक बास्केट चॉइस है जिसमें तरह तरह के तरीके हैं जिनको अपनाकर कोई भी अपने परिवार को छोटा एवं खुशी परिवार बना सकता हैं। जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ० अमित कुमार ने भी जनसंख्या दिवस पर लोगों को विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जनसंख्या स्थिरता अभियान 2025 का आयोजन जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक चंद्रशेखर चौधरी के द्वारा किया गया। मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार वर्मा, अजित कुमार, अफरोज आलम, फैमिली प्लानिंग काउंसलर,सभी एएनएम, बीटीटी, सहिया अन्य कर्मी उपस्थित थे।
