पाकुड़ संवाददाता : सोमवार को पाकुड़ बिजली आपूर्ति कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पाकुड़ की बिजली समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। उपस्थित कांग्रेस प्रतिनिधिगण ज़िला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार ,प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक,ज़िला कोषाध्यक्ष असद हुसैन।

बिजली विभाग की ओर से कार्यपालक अभियंता कन्या अभियंता सहायक अभियंता मौजूद थे।बैठक में पाकुड़ ज़िले की बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं, ट्रांसफार्मर की खराबी, लो वोल्टेज की अनियमितता एवं समय पर मरम्मत कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यपालक अभियंता ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष फरमान अली सोशल मीडिया चेयरमैन पियारुल इस्लाम उपस्थित थे।
