Date : 06 Nov 2024

पाकुड़ संवाददाता : झारखंड कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी तनवीर आलम के निर्देश पर पाकुड़ यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव आबुतालाहा और महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष तथा भारतीय यूथ कांग्रेस कोर्डिनेटर रोहित तिवारी ने बुधवार को सदर प्रखंड के अंतर्गत कुमारपुर पंचायत के तिलभिट्ठा गांव और वनबिक्रमपुर, तथा वीरगोपालपुर में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया और इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम को हाथ छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने का अपील की। ग्रामीणों को गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया, जिनमें शामिल हैं: ।
*सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना
*50 वर्ष उम्र औरत को पेंशन योजना
– बिजली बिल माफी योजना
– 200 यूनिट फ्री बिजली
– मैया सम्मान योजना, जिसकी राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 दिसंबर माह में दी जाएगी, अगर पुनःइंडिया गठबंधन की सरकार बनती है।
कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से सहमति जताई और कहा कि वे हाथ छाप के साथ हैं और हाथ छाप में ही वोट डालेंगे। इस अभियान में आबुओबाईदा, आलिफ अख्तर,आकमाल शेख, एनामुल शेख, सुखतारा बीबी, माजकेरा बीबी, सोखिना बीबी, आयनारा बीबी, फाजेनुर बीबी, आरयाम बीबी, रहिया बीबी, रोकसाना बीबी, चायनारा बीबी, आलियारा बीबी, आदि उपस्थित थे।
