रांची ब्यूरो : वैसे तो वर्त्तमान सरकार ने मईया सम्मान योजना को ठीक चुनाव के पहले लागू कर तेज गति से राज्य के सभी महिलाओं को एक हजार की राशि उनके खाते में देकर सम्मानित किया तथा आचार संहिता के समय भी नवंबर में भी मईया सम्मान योजना की राशि सभी के खाते में दी गई, लेकिन वृद्ध महिलाएं जिनको एक हजार रु वृद्धा पेंशन के रूप में सरकार देने का कार्य कर रही थी, वह पैसा पिछले तीन माह से लगातार इन वृद्ध महिलाओं को सरकार के द्वारा नहीं दिया गया है, जिससे राज्य की वृद्ध महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वृद्धावस्था में सरकार से प्राप्त इस रकम से कम से कम दवाई का खर्च तो निकल ही जाता था, लेकिन पिछले तीन महीना से सरकार ने वृद्धा पेंशन ना देकर वृद्ध माताओं का अपमान करने का कार्य किया है। कहा कि सरकार को हर क्षेत्र के लोगों के लिए सोचना चाहिए। अगर आचार संहिता के समय मईया सम्मान योजना का पैसा खाता में आ सकता है तो फिर वृद्ध महिलाओं का पेंशन क्यों नहीं ।