Homeप्रदेशझारखण्डपीएम स्वनिधि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पीएम स्वनिधि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पाकुड़ : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी एवं पाकुड़ जिला के जिला अग्रणी प्रबंधक अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य योजना के नए स्वरूप और इसके सफल क्रियान्वयन हेतु सभी बैंकों और शहरी पथ- विक्रेताओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है। प्रशिक्षण में सबको बताया गया की योजना का विस्तार वर्ष 2030 तक कर दिया गया है और योजना के ऋण राशि भी बढ़कर प्रथम किस्त 10000 से 15000 द्वितीय किस्त 20000 से 25000 और तृतीय किस्त 50000 कर दी गई है इसके अतिरिक्त ससमय ऋण भुगतान करने वाले पथ – विक्रेताओं को ₹1200 का कैशबैक और 30000 लिमिट का रुपए क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला के उपरांत ऋण स्वीकृत पथ विक्रेताओं को बैंकों द्वारा चेक भी प्रदान किया गया ।नए आवेदन हेतु सभी पथ -विक्रेता नगर परिषद कार्यालय आकर योजना का आवेदन भर सकते हैं जिसके बाद बैंकों द्वारा ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उन्हें योजना का लाभ समय प्रदान किया जाएगा। मौके पर नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर मनीष कुमार मिश्रा ,सभी बैंकों के बैंक पदाधिकारी, शहरी पथ -विक्रेतागण, सामुदायिक संगठनकर्ता, सीआरपी दीदी एवं नगर परिषद के अन्य कर्मिंगन मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular