Homeप्रदेशझारखण्डप्रतिबंधित अवैध लॉटरी का कारोबार मचा रहा धूम

प्रतिबंधित अवैध लॉटरी का कारोबार मचा रहा धूम

पाकुड़ संवाददाता : पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन लाख दावा कर ले की जिले भर में अवैध कारोबार पर अंकुश प्रशासन द्वारा लगाया जा रहा है लेकिन इन तमाम दावों का खोखलापन सामने तब दिख जाती है और वो भी तब जब रक्षक के सामने अवैध कारोबार हो और रक्षक खुद तमासीन बनकर देखती रहे। जी हां हम बात कर रहे है जिले भर में संचालित प्रतिबंधित अवैध लॉटरी का कारोबार जो पूरी तरह से शहर से लेकर गांव तक फैल चुकी है। मामला तब और शोचनीय हो जाती है जब नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर तकरीबन 30 से 35 लोगों के द्वारा खुलेआम हाटपाड़ा स्थित हटिया परिसर में सुबह से लेकर शाम तक लॉटरी खुलेआम बिक्री की जाती है। जबकि इसकी सूचना समाज के रक्षक कहलाने वाले पुलिस प्रशासन को अच्छी तरह से है लेकिन फिर भी पुलिस अनजान बनकर रह जाती है।

इन विक्रेताओं को ना ही किसी प्रकार का डर है और ना ही कोई चिंता है क्योंकि यह वेधरक खुलेआम अपने आकाओं के संरक्षण में जमकर यह कारोबार करते दिख रहे हैं। कमरे में कैद वीडियो एवं तस्वीरों में साफ दिख जाती है किस प्रकार सुबह के समय इन लोगो के द्वारा लॉटरी का कारोबार किया जाता है, मुख्य रूप से हाटपाड़ा हटिया स्थित चाय की दुकान के साथ-साथ सैलून की दुकान के पास इन लोगों का जमावड़ा लगता है जहां बेधड़क यह लोग अवैध प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार करते हैं। पुख्ता सबूत की माने तो हाटपाड़ा स्थित सीएसपी सेंटर के ठीक पास के चाय की दुकान में इनके आकाओं के द्वारा लॉटरी का वितरण प्रतिदिन सुबह किया जाता है जहां से यह तमाम लोग लॉटरी का टिकट लेकर इस क्षेत्र में खड़े होकर बेचते हैं और उनके खरीदार भी आसानी से मिल जाते हैं। एक लॉटरी विक्रेता से पूछने पर उन्होंने यह भी बता दिया कि हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि हम लोगों के आकाओं के द्वारा थाना को सेट कर लिया जाता है इसके हिसाब से प्रति माह खजाना समय पर पहुंचा दिया जाता है। इस अवैध लॉटरी के धंधे में खरीदार हो जाते है फकीर और माफियाओं के जेब हो जाते है गरम। अगर इसी तरह चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पूरे राज्य में पाकुड़ अवैध लॉटरी कारोबार में महारथी हासिल कर लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular