Homeप्रदेशझारखण्डप्रबंधन समिति के चयन में गरबरी को लेकर उपायुक्त को दिया गया...

प्रबंधन समिति के चयन में गरबरी को लेकर उपायुक्त को दिया गया पत्र

पाकुड़ संवाददाता: सदर प्रखंड के इलामी पंचायत में यू पी एस के प्रबंधन समिति के पुनर्गठन में सरकारी नियमों का उल्लंघन के मामले को लेकर इसनाहुल मोस्लेमिन ने सोमवार को जिले के उपायुक्त को पत्र देकर शिकायत किया। उन्होंने पत्र के माध्यम से उपायुक्त को कहा कि बगानपाड़ा में प्रबंधन समिति के पुनर्गठन हेतु जो निर्णय लिया गया है उसमें घोर अनियमित बढ़ती गई है, सही रूप से सरकारी नियमों के अनुकूल कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वैसे अभिभावक जिनका बच्चा उक्त विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य नहीं करता है उनके द्वारा भी मतदान करवाया गया, जिसमें सरकारी शिक्षक के द्वारा सहयोग भी किया गया जिसका नाम सईदुर रहमान, जामिल शेख एवं मुखलेश्वर रहमान है। यह तीनों उक्त विद्यालय में शिक्षक के पद पर वर्तमान में कार्यरत है। उन्होंने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों 19 दिसंबर को प्रबंधन समिति के गठन में लिए गए निर्णय को अपने स्तर से जांच करते हुए एवं उक्त तीनों शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए पुनः प्रबंधन समिति का चयन करने का सरकारी स्तर पर पहल किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular