Homeप्रदेशझारखण्डबड़ा खुलासा : वर्षों से आवासीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का हो...

बड़ा खुलासा : वर्षों से आवासीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का हो रहा था शोषण, बच्चों ने उठाया आवाज

प्रीतम सिंह यादव की रिपोर्ट।

पाकुड़ अपडेट : जहां एक और सरकार हर महीने विद्यालयों में तिथि भोजन के तहत् बच्चों का जन्मदिन मना रही है वही एक आवासीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शराब के नशे में मारने पीटने का कार्य भी किया जा रहा है, बच्चों से कपड़ा साफ के साथ साथ झाड़ू एवं गोबर की सफाई भी करवाया जा रहा है, भोजन भी कीड़े वाला एवं सड़ा हुआ खिलाया जा रहा है।

मामला कल रात की है जब सदर प्रखंड अंतर्गत किताझोर स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय जो कल्याण विभाग द्वारा संचालित है जिसे गोड्डा जिले के एक एनजीओ बटेश्वर सेवा संस्थान को जिम्मा दिया गया है, इस विद्यालय के बच्चों ने हिम्मत जुटा कर जिला प्रशासन को शिकायत किया कि वार्डन के पति विनय मिश्रा हर दिन शराब पीकर बच्चों को बुरी तरीके से मारता है।

जिसपर पुलिस ने वार्डन के पति विनय मिश्रा को नशे की हालत में ही पकड़कर थाना ले गए जहां पूछताछ जारी है, वही डीसी के संज्ञान में मामला पहुंचते ही एक विशेष टीम जिसमें पाकुड़ अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया, नगर प्रशासक अमरेंद्र चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक अजय आर्यन मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये।

वही जांच में दौरान अंचलाधिकारी ने बारी बारी से हर एक कमरे की जांच किया एवं आज शनिवार को बने बच्चों के भोजन खिचड़ी को खुद खा कर भी देखा, जिसमें दाल और हल्दी का पता ही नहीं था एवं जला हुआ था। टीम ने वार्डन को साफ निर्देश दिया कि दोबारा इन चीजों पर ध्यान दें एवं शिकायत नहीं आना चाहिए।

मामले पर अंचलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस पर जांच करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट के साथ उपायुक्त महोदय को दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular