रांची संवाददाता: डुमरी विधायक जयराम महतो ने अंतिम दिन पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुवार की बहस का मुख्य केंद्र मंईयां सम्मान योजना रही। हम भी महिला सम्मान के पक्षधर हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि बहनों को स्कूल और कॉलेज जाने से पहले अगर आप पैसे देंगे, तो आप उन्हें निकम्मा बना देंगे। उन्हें स्कॉलरशिप के रूप में पैसे दिये जाने चाहिए। 18 से 30 साल की लड़कियों को 2500 रुपये देने से उनकी प्रतिभा नष्ट हो रही है, उनकी प्रतिभा नकारात्मक दिशा में जायेगी। महतो ने कहा कि अगर मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये सम्मान राशि है, तो सभी विधायकों को बस की सुविधा दी जानी चाहिए, सभी माननीयों को ट्रेन से रांची आना चाहिए , सभी डीए भत्ता का त्याग करें, जांच हो कि माननीयों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं या गैर सरकारी स्कूलों में, अगर कसौटी में उतरते हैं, तब कहेंगे कि यह मंईयां सम्मान योजना है। सम्मान समानता से आता है। जयराम महतो ने कहा कि सीजीएल का मामला आज भी गर्म है। सांच को आंच क्या, करा लें जांच। इसको विपक्ष की साजिश नहीं कह सकते।