Homeप्रदेशझारखण्डबिजली विभाग के लापरवाही से कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना

बिजली विभाग के लापरवाही से कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना

पाकुड़ : वैसे तो गर्मी आते ही बिजली विभाग की लापरवाही आराम से देखने को मिल जाता है, जिसके कारण भीष्म गर्मी में लोगो का जीना दुश्वार हो जाता है, वही अगर बारिश हो तो पाकुड़ बिजली विभाग सबसे पहले बिजली को कट कर देते हैं ताकि बारिश और तेज आंधी के समय किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो और जनता सहित पशु एवं अन्य जीव सुरक्षित रहे लेकिन अब बिजली विभाग को कौन समझाए कि सारे संसाधन होने के बाद भी बिजली विभाग की लापरवाही कहे या मर्जी जो आसानी से देखने को मिल जायेगा। आपको बता दे मामला मुख्य बाजार स्थित हाथी दोहा तालाब के पास मुख्य सड़क किनारे होटल रिलेक्स के पास एक ट्रांसफार्मर पोल है जहां स्थानीय लोगों की माने तो विगत पंद्रह दिनों से गायब है। मामला बीते पंद्रह दिनों पूर्व एक बीड़ी लदा ओवरलोडेड ट्रक के टक्कर से उक्त ट्रांसफार्मर गिर गई थी इसके बाद बीड़ी ट्रैक्टर तो मौका देखकर फरार हो गया था लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गया था। सूत्रों की मां ने तो बिजली विभाग के द्वारा उक्त ट्रक पर कार्रवाई करते हुए 3 लाख 5 हजार का क्षतिपूर्तिजुर्माना लगाया गया था। मामला तो रफा दफा हो गया लेकिन अभी तक विभाग की ओर से उक्त स्थान पर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है वही सबसे बड़ी बात ट्रांसफार्मर के नीचे एक बड़ा बोर्ड जो बिल्कुल खुला पड़ा है मतलब इस बोर्ड पर कभी भी चाहे पशु हो या मनुष्य पर हादसा हो सकता है जो भयानक और दर्दनाक भी हो सकता है लेकिन बोर्ड को ढकने का भी फुर्सत नहीं है बिजली विभाग के कर्मचारियों के पास। मतलब साफ है कि घर-घर जाकर बिल निकालना एवं बकाए बिल की वसूली करने का कार्य तो बिजली विभाग बहुत ही नियम अनुसार एवं सटीक ढंग से करती है लेकिन आज 15 दिनों से ट्रांसफार्मर के नीचे बिजली का बोर्ड जो बिल्कुल नंगी अवस्था में पड़ी हुई है जिस पर आज तक बिजली विभाग के न कर्मचारियों का ध्यान गया और ना ही अधिकारियों का। इस मामले पर विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करूंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular