पाकुड़ संवाददाता : आज जिले पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने जिले के सभी थाना स्तर पर नई बजाज की पल्सर बाइक का वितरण अपने कार्यालय के सामने पुलिस वाले के बीच किया। उन्होंने बताया कि बेहतर पुलिसिंग, गश्ती सहित विधि व्यवस्था संधारण हो सके, फिलहाल कुल बीस बाइक दिया गया है तथा भविष्य में जैसे जैसे आवश्यकता बढ़ेगी और दिया जायेगा। सभी को जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
