पाकुड़ : सावन का महीना जिस महीने में हर मंदिरों की साफ सफाई एवं पूजा अर्चना की जाती है, वही बारिश ने एक बार फिर नगर परिषद पर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया। मामला नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5, बिरसा चौक के समीप एक हनुमान जी का मंदिर है जहां अधिक मात्रा में भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है, वही मंदिर के ठीक सामने पीसीसी सड़क पर कोई नाली नहीं होने के कारण बरसात का पानी एवं गंदा पानी मंदिर की और चला जाता है, जहां भक्तों को इसी गंदा पानी से होकर मंदिर में प्रवेश करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के विरोध कहा कि सड़क है लेकिन नाली नहीं, आज मजबूरी में हम भक्तों को इस सावन के पवन महीने में गंदगी से चल कर पूजा करने को विवश है। लोगो ने कहा कि पहले नाली बनता है उसके बाद सड़क, यहां तो सड़क है नाली नहीं।
