Homeप्रदेशझारखण्डमईया का आशिर्वाद और दलित आदिवासी मूलवासी समाज के समर्थन ने...

मईया का आशिर्वाद और दलित आदिवासी मूलवासी समाज के समर्थन ने झामुमो एंव इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाया है

रांची : उपरोक्त बाते आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने झामुमो एवं इंडिया गठबंधन की इतिहासिक जीत होने पर अपनी प्रतिक्रिया मे उक्त बातें कही । इन्होने यह भी कहा कि झारखंड की आधी अबादी महिलाओं एंव दलित आदिवासी मूलवासी समाज ने अपना समर्थन झामुमो-कांग्रेस इंडिया गठबंधन को देकर अपना कर्तव्य निभाया है ।अब हेमंत सोरेन सरकार को इनके प्रति अपना उतरदायित्व एंव राजधर्म निभाना होगा ।श्री नायक ने आगे कहा कि यह जीत मईया और झारखंडी समाज की जीत है ।भाजपा ने इन वर्गो को बरगलाने एंव दिग्भ्रमित करने का प्रयास जोर शोर से किया मगर मईया और झारखंडी समाज अपने टिकाऊपन दिखाकर उनके जुमलाबाजी ,बंग्लादेश घुसपैठियों के नारो तथा झुठे दिखाये गये सपनो को एक सिरे से खारिज कर भाजपा के मंसूबो पर पानी फेरने का काम किया और भाजपाई नेताओं को औकात बताने का काम किया ।श्री नायक ने यह भी कहा है किअब हेमंत सोरेन सरकार को पूर्व मे किये गये सभी वादे और इस बार के चुनाव मे किये गये वादो को पुरी तन्मयता एंव लग्न के साथ पुरा करने की दिशा मे हर वो कदम उठाने चाहिए जिससे कई सभी किये गये वादो को पुरा किया जा सके ।

RELATED ARTICLES

Most Popular