Homeप्रदेशझारखण्डमवेशी लदा एक 407 वाहन जप्त, प्राथमिकी दर्ज

मवेशी लदा एक 407 वाहन जप्त, प्राथमिकी दर्ज

कोडरमा / कौशल पाण्डेय: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अनुदीप‌सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक गौवंशीय वाहन पशु तस्करी कर वाहन जाने वाला है।तभी उक्त वाहन के विरूद्ध ग्राम कट्टाडीह पुल के पास वाहन जांच के क्रम में कोडरमा के तरफ आ रही एक 407 वाहन संख्या जेएच 10बी वाई 4315 रोका गया। जिसमें मवेशी लदा हुआ पाया गया।जिसमें 8 गाय, 4 बछड़ा एवं 3 बाछी बरामद किया गया।वही पशुओं के तस्करी को ले जा रहे तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।इस संबंध में जयनगर थाना कांड संख्या 224/24 दर्ज कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत झारखंड गोवंश एवं पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही हैlवही उक्त वाहन से वाहन चालक मोहन यादव पिता बृजमोहन यादव,साकिन‌ ऋतुडीह सोना टांड़ खटाल, थाना माराफारी जिला बोकारो,उप चालक रमेश यादव, उम्र 56 वर्ष, पिता स्व भगवान यादव,साकिन सेक्टर 09 बड़ा खटाल नियर बी०जी०एच हॉस्पिटल,थाना- हरला, जिला बोकारो, गौरख यादव,उम्र 50 वर्ष, पिता स्व जगमोहन यादव, साकिन सेक्टर 0 9 बड़ा खटाल, नियर बी०जी०एच हॉस्पिटल, थाना हरला, जिला बोकारो को गिरफ्तार किया गया।वही मौके पर से एक 407 वाहन संख्या जेएच 10 बीबाई 4315, मवेशी 08 गाय, 04 बछड़ा एवं 03 बाछी बरामद किया गया। वहीं इस छापेमारी दल में पु०अ०नि० बबलू कुमार थाना प्रभारी जयनगर एवं सशस्त्र बल के जवान लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular