पाकुड़ संवाददाता : बीते सोमवार को शहर के मुख्य सड़क स्थित हाटपाड़ा चौक के समीप शाम में सड़क पर एक एम्बुलेंस मरीज लेकर बंगाल की और जा रहा था, लेकिन अचानक एक काले रंग का कार अंडा गली से मुख्य सड़क पर अपनी वाहन को मोड़ दिया जिसके कारण उक्त एंबुलेंस जाम में कुछ देर के लिए फंस गया जो बेहद शर्मशार कर देने वाली घटना है। ज्ञात हो एम्बुलेंस के लिए बड़े से बड़े अधिकारी, मंत्री तक रास्ता दे देते है, यहां तक कि एम्बुलेंस के लिए कोई ट्रैफिक सिग्नल तक नहीं होती है, लेकिन इस तरह समाज में रहने वाले एक जिम्मेदार नागरिक का इस तरह का बर्ताव करना बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय है क्योंकि एक जान जाने में महज कुछ सेकेंड लगते है। जरूरत है समाज के हर तबके के लोगों को जागरूक होने की ताकि समय पड़ने पर एक दूसरे का काम आ सके। एम्बुलेंस को रास्ता देना और जाम में फंसे एम्बुलेंस को जाम से मुक्त करवाना हम सबकी मानवता के नाते सिर्फ जिम्मेदारी ही नहीं हमारा मौलिक अधिकार भी है।
