पाकुड़ अपडेट : सदर प्रखंड अंतर्गत गंदाईपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाली पुल की मापी को लेकर बीते गुरुवार को मुखिया एवं जिला परिषद के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच विवाद खड़ा हो गया। मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल मुफस्सिल थाना पहुंचकर गंदाईपुर पंचायत के मुखिया हारून अली के विरोध शिकायत दर्ज कराई ।

आपको बता दें घटना दोपहर दो बजे की है मुखिया हारून अली एक प्राइवेट अमीन के साथ पुल निर्माण स्थल पर मापी करने पहुंचे थे, इसी दौरान गोपीनाथपुर के सिद्धांतों मंडल एवं संस्कार मंडल ने मापी की जानकारी ली जिसपर मुखिया तुरंत नाराज हो गए और अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने लगे।

मामला बढ़ता गया तो गोपीनाथपुर के ग्रामीण एवं जिला परिषद सदस्य भी पहुंच गई। मामले पर पिंकी मंडल ने बताई कि इसके बाद गोपीनाथपुर मोड़ पर मुखिया सैकड़ों लोगों के साथ कई घंटों तक घेरा बंदी किया। बरहाल मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने ग्रामीणों के साथ मुफ्फसिल थाना में मुखिया के खिलाफ आवेदन जमा की है जिसपर मुफ्फसिल थाना की पुलिस जांच में जुट गई है।
