Homeप्रदेशझारखण्डमृत गौ माता को हिंदू रीति रिवाज के तहत् रामभक्त सेवा दल...

मृत गौ माता को हिंदू रीति रिवाज के तहत् रामभक्त सेवा दल ने किया अंतिम संस्कार

पाकुड़ : शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कर्मकार मोहल्ला में निवास करने वाले भरत पंडितजी के घर में एक गौ माता काफी दिनों से बीमार थी, जिसकी इलाज के कर्म में स्वर्गवास शनिवार को हो गया । मामले की जानकारी रामभक्त सेवा दल के जिला अध्यक्ष रतन भगत को दिया गया,

सूचना मिलते ही जिला अध्यक्ष सहित जिला महामंत्री दुलाल सिंह, सनातनी सुरेंद्र राय अन्य ने उक्त मृत गौ माता को हिंदू रीति रिवाज के तहत् अंतिम संस्कार किया गया, साथ ही जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम सनातनी गौ माता के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है, कही भी लावारिश गौ माता बीमार या घायल या मृत दिखे तो हमारी संगठन को जरूर सूचित करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular