पाकुड़ अपडेट: रविवार को रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ पाकुड़ का बैठक संघ के अध्यक्ष अन्दरियस हेमब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रुप से जिले में आगामी वर्ष 2026 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को लेकर संघ के पदाधिकारियों एवं सभी शिक्षकों ने गंभीरता से चर्चा किया ताकि ज़िला का परिणाम और बेहतर हो तथा अगले सत्र 2026-2027 का शैक्षणिक केलेन्डर जारी करने पर भी चर्चा की गयी |जिले के सभी कर्मचारियों का स्वस्थ्य बीमा कार्ड उयलब्ध हो इस पर विशेष चर्चा हुई साथ ही कुछ शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का समस्या को सुना गया इसके निदान हेतु संघ के पदाधिकारी अपने विभाग से वार्तालाप भी करेंगे। सितम्बर माह में प्रतिभा सम्मान सामारोह सह शैक्षिक संगठन कार्यक्रम संपन्न हुआ था उसी का आय और व्यय की समीक्षा भी की गयी | बैठक में मुख्य रुप से संघ के ज़िला सचिव विजय कुमार भंडारी एवं संयुक्त सचिव हिफजूर रहमान, हिरणपुर प्रखंड के अध्यक्ष रुपेश कुमार एवं सचिव कयूम अंसारी उपस्थित रहे |
