पाकुड़ अपडेट : रेल यात्रियों की समस्या को लेकर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्व हावड़ा विशाल कपूर से हावड़ा स्थित उनके नवनिर्मित कार्यालय में मिलकर पाकुड़ की रेल समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें पाकुड़ रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को तीन पाली में करने, पाकुड़ रेलवे परिसर में विडियोवाल लगाने सहित अन्य मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तदोपरांत रेल मुख्यालय कोलकाता में मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक रौशन कुमार व उप मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक काशी राजकुमार से मिलकर इस सेक्शन में लोकल ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को होने वाले असुविधा से अवगत कराया। ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला ने बताया कि साहेबगंज लुपलाइन रेल खंड में विभिन्न रेलगाड़ियों को बंद कर देने तथा गाड़ियों के समय सारणी परिवर्तन करने से इस क्षेत्र के गरीब रेल यात्रियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।अतः साहिबगंज- रामपुरहाट तक मेमू चलाने का मांग किया जिसका मेमू का साहेबगंज से खुलने का समय सुबह 9 बजे हो पाकुड़ 11:15 बजे रामपुरहाट 12:15 बजे और अप में रामपुरहाट से प्रस्थान दोपहर 1:15 बजे चलकर पाकुड़ 2:15 बजे और साहेबगंज पहुंचने का समय 4:30 हो। मांग पत्र सौंपा गया,जो साहिबगंज से चलकर बामदेव के समय चले और रामपुरहाट से अप में बरौनी के समय चले ताकि इस क्षेत्र के दैनिक रेल यात्रियों सहित यात्रियों को सुविधा मिल सके एवं बर्धमान-मालदा पैसेंजर को पुनः चलाने व बर्धमान तीनपहाड़ पैसेंजर ट्रेन का मार्ग विस्तार साहेबगंज तक करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत श्री कुमार ने आश्वस्त किया कि ईजरप्पा द्वारा सौंपे गए मांग पत्र जनहित में है और पूर्व रेलवे इसके समाधान के लिए कटिबद्ध है।इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा और इस सेक्शन के रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। ईजरप्पा ने प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक,पूर्व रेलवे,कोलकाता डॉ• उदय शंकर झा से मिलकर मालगोदाम रोड स्थित दोनों फुट ओवर ब्रिज के नीचे एटीवीएम का अधिष्ठापन करने का मांग किया। श्री झा ने आश्वस्त किया कि इस माह के अंत तक एटीवीएम का अधिष्ठापन कर लिया जाएगा।
