Homeप्रदेशझारखण्डलगातार बारिश ने ली चैन की नींद... और एक मां को कर...

लगातार बारिश ने ली चैन की नींद… और एक मां को कर दिया बेसहारा

पाकुड़ संवाददाता: नबीनगर गांव में बुधवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी , दरअसल लगातार हो रही बारिश के कारण एक विधवा महिला का मिट्टी का घर अचानक गिर गया। हादसे के समय महिला अपने चार छोटे बच्चों के साथ घर के अंदर थी। एक बच्चा मलबे में दबते-दबते बच गया, गनीमत थी कि किसी की जान नहीं गई लेकिन घर पूरी तरह से समतल हो गया। सूचना मिलते ही समाज सेवी अजहर इस्लाम गुरुवार को उक्त पीड़ित परिवार के गांव पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की।

पति की मृत्यु के बाद महिला अकेले बच्चों की परवरिश कर रही थी और अब उसके सिर से छत भी छिन गई थी। स्थिति अत्यंत दयनीय और भावुक कर देने वाली थी तुरंत अजहर के द्वारा नया घर बनवाने का आश्वासन दिया गया साथ ही एक महीने का राशन भी दिया गया, ताकि इन कठिन दिनों में बच्चों को भूखा न रहना पड़े। मामले पर अजहर ने बताया कि हमारा कर्तव्य है कि हर दुखी परिवार को सहारा दें, और इस प्रयास में हम पीछे नहीं हटेंगे। जल्द ही घर की मरम्मत/निर्माण कार्य शुरू होगा, ताकि यह मां अपने बच्चों के साथ सुरक्षित जीवन जी सके

RELATED ARTICLES

Most Popular