Homeप्रदेशझारखण्डवरिष्ठ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर का प्रमोशन एवं ट्रांसफर के उपलक्ष्य में समारोह...

वरिष्ठ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर का प्रमोशन एवं ट्रांसफर के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन

पाकुड़ संवाददाता: शुक्रवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन के शयनागार कक्ष में पांच वरिष्ठ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर का प्रमोशन एवं ट्रांसफर के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। मोहम्मद फजले रहमान, अशोक कुमार सिंह, कालेश्वर रजक, राजेश पासवान एवं निर्भय कुमार का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंच पर उपस्थित ज्योतिर्मय शाहा टी आई चेजर पाकुड़, प्रवीण कुमार टी आई चेजर पाकुड़, लखीराम हेंब्रम स्टेशन प्रबंधक पाकुड़, समेत कई कर्मचारी मौजूद थे। यह सभी पैसेंजर ट्रेन मैनेजर विगत 15 वर्षों से पाकुड़ में मालगाड़ी ट्रेन मैनेजर के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। मोहम्मद फजले रहमान का ट्रांसफर अजीमगंज, अशोक कुमार सिंह का वर्धमान एवं राजेश पासवान, कालेश्वर रजक और निर्भय कुमार का ट्रांसफर कटवा हुआ है। सभी कर्मचारियों ने अश्रु पूर्ण विदाई इनको दी। मंच संचालन के उपरांत एक भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी साथी कर्मचारियों ने पूर्ण रूपेण सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular