Homeप्रदेशझारखण्डविभागीय मेहरबानी से आज भी सब्जी और चाट की दुकानें सजती है...

विभागीय मेहरबानी से आज भी सब्जी और चाट की दुकानें सजती है पार्किंग जोन में

पाकुड़ अपडेट : नगर परिषद खुद अपनी नियमों के विपरीत कार्य करती है, लगातार मीडिया की सुर्खिया में खबरें प्रकाशित होती रही की जिस पार्किंग जोन को आमजनों के लिए जाम मुक्त हेतु निर्माण करवाया गया था, उस पर अवैध तरीके से दुकानें क्यों सजती है जबकि हाटपाड़ा स्थित हटिया परिसर में पर्याप्त मात्रा में जगह उपलब्ध है लेकिन परिषद के प्रशासक और टीम की लापरवाही के कारण आज भी पार्किंग जोन में दुकानों का लगना आम बात हो गई है, जिसके कारण शाम के वक्त अक्सर इस सड़क पर जाम लगी रहती है और प्रशासक के द्वारा पत्रकार को कहा जाता है कि आपलोग के कारण ही शहर का विकास रुक रहता है। ऐसा मानो कि विभाग का विशेष आशीर्वाद बना रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular