Homeप्रदेशझारखण्डविश्व हिंदू परिषद का जिला स्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर...

विश्व हिंदू परिषद का जिला स्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई

पाकुड़ संवाददाता : विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक जिला कार्यालय में रविवार को हुई जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसकी जानकारी विभाग मंत्री अशोक वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में रामगढ़ में प्रांत कार्य समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में कई दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। प्रमुख रूप से 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाना है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करना है। 16 से 31 अगस्त तक विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाने के लिए जिला भर में कार्यक्रम आयोजित करने हैं।

अशोक वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों तक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसकी तैयारी अभी से शुरू करनी है।विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अरविंद घोष ने कहा कि प्रांत कार्य समिति की बैठक में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दिन जनजातीय समाज के बीच जाना है। अरविंद घोष ने आगे कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज को तोड़ने के लिए कई कुचक्र रचे जा रहे हैं। विशेष रूप से जनजातीय समाज को एक साजिश के तहत हिंदू समाज से अलग करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने बताया कि हमें ‘धर्मो रक्षति रक्षिता’ के मूल मंत्र पर काम करते हुए हिंदू समाज से जुड़े सभी वर्गों को एकजुट करना है। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना जन्माष्टमी के दिन मुख्य रूप से साधु-संतों द्वारा हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए की गई थी। इसके अलावा 8 दिसंबर को गीता जयंती पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।बैठक में मुख्य रूप से सेवा विभाग के विभाग प्रमुख विजय जायसवाल प्रांत बजरंग दल प्रमुख संदीप कुमार मंडल कोषाध्यक्ष श्याम भगत जिला सह मंत्री सतेंद्र पंडित,नगर मंत्री नवजोत प्रिंस, धर्म प्रसार के जिला प्रमुख राजेश गौड़ ,अमड़ापाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष साधन मुखर्जी, राहुल कुमार के अलावा पूर्णकालिक मधुसूदन जी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular