पाकुड़ : वृद्ध माता का पेंशन नहीं चालू होने की खबर प्रकाशित करने के बाद सदर प्रखंड के सी आई सुभाशीष ने बताया कि उनका पेंशन विभागीय स्तर पर पिछले महीने दिसंबर से सारी प्रक्रिया पूरा करते हुए चालू हो गया है तथा उनको दिसंबर से मार्च तक का पेंशन भी प्राप्त हो चुका है। इस मामले पर बुद्ध माता ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि लंबे समय से पेंशन के लिए उनके द्वारा गुहार लगाई जा रही थी, अब जाकर चालू हुआ, अब दवाई और दो वक्त का रोटी जरूर मिल जायेगा।
