Homeप्रदेशझारखण्डसंगठन के विस्तार हेतु बैठक का हुआ आयोजन

संगठन के विस्तार हेतु बैठक का हुआ आयोजन

पाकुड़ अपडेट: बीते रविवार को दुर्गा सोरेन सेना की साप्ताहिक बैठक संगठन विस्तार के मद्देनजर पाकुड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सीता पहाड़ी के थॉमस चौक पर आयोजित की गई l इस बैठक में दुर्गा सोरेन सेना की कार्य शैली से प्रभावित होकर अनेक ग्रामीणों ने सदस्यता ग्रहण की एवं संगठन के कार्य एवं मजबूती हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया । सीता पहाड़ी के ग्रामीण काफी उत्साहित थे ।

इस बैठक में जिला कमेटी से दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष उज्जवल भगत उपाध्यक्ष आदित्य पांडे , जिला सचिव नवीन कुमार सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी विजय चंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष मोहम्मद आफताब खान ,सक्रिय सदस्य अरुण केजरीवाल ने भाग लिया l सीता पहाड़ी के ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों के द्वारा कई बार स्थानीय सांसद विजय हांसदा एवं तत्कालीन विधायक आलमगीर आलम से अनुरोध किया गया था कि गांव में स्थित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित विद्यालय के रूप में किया जाए लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है साथ ही लोगों का एक और मांग था कि मालदा हावड़ा इंटरसिटी या साहिबगंज हावड़ा इंटरसिटी ट्रेनों में से किसी एक ट्रेन का ठहराव नगर नवी स्टेशन में करवाया जाए । जिसपर संगठन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस मामले पर संगठन पहल करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular