साहिबगंज अपडेट : मंगलवार ढेर रात राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल के द्वारा जिले के कोटालपोखर अंतर्गत बड़ासोनाकर , सियुलीडांगा, मुसरिया, विजयपुर गांव में इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिसमे जिले के उपाध्यक्ष धनेश्वर साहा, जिला गौ सेवा प्रमुख राहुल कुमार साहा, प्रखण्ड गौ सेवा प्रमुख राजेश साहा, प्रखण्ड प्रवक्ता किशोर साहा, संजय पंडीत, पिंटू साहा एवं अन्य सदस्य गण मौजूद थे।

वही इस मामले पर जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर साहा ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में इंसानियत एवं मानवता के नाते हर वर्ग के लोगों को पहल करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि संगठन का हमेशा से प्रयास रही है कि समाज के हित में कार्य करने का इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। आने वाले समय में संगठन और भी समाज के हित में निरंतर कार्य करते रहेगी।
