Homeप्रदेशझारखण्डसंथाल में दिखा वोटरों में उत्साह, ठंड में भी सुबह ही पहुंच...

संथाल में दिखा वोटरों में उत्साह, ठंड में भी सुबह ही पहुंच गए मतदान करने

संथाल परगना: आज झारखंड विधानसभा का द्वितीय फेज का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुका है। वहीं संथाल परगना में वोटरों में उत्साह देखने को मिल रही है। कुछ बूथों में तो सुबह से ही मतदाता पहुंचकर कतर में खड़े होकर मतदान करने का इंतजार करने लगे। ज्ञात हो आज अंतिम चरण के तहत मतदान होना है और सरकार का फैसला आज मतदान होने के उपरांत शाम 5:00 बजे EVM में कैद हो जाएगी जिसकी गिनती 23 नवंबर को होगा। वोटरों में उत्साह चरम पर, साढ़े छह बजे से ही बूथों में पहुंचने लगे वोटर, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सेना के जवान मुस्तैद।

RELATED ARTICLES

Most Popular