पाकुड़ संवाददाता : रेलवे की लापरवाही का आलम के कारण आए दिन सड़क पर जाम जैसा माहौल बना रहता है। आपको बता दे पूर्वी रेलवे फाटक के पास माल गोदाम रोड पर सड़क किनारे अवैध तरीके से फल, सब्जी की दुकानें एवं तीन पहिया वाहनों के ठहराव को लेकर सुबह से रात तक अक्सर जाम लगा रहता है, जिसपर रेल प्रशासन पूरी तरह मौन है।

सबसे बड़ी समस्या सुबह जब स्कूली बच्चों को स्कूल जाना होता है एवं सरकारी कर्मियों को अपने कार्यालय जाना होता है उस समय इन सब्जी फल एवं तीन पहियों के कारण घंटों जाम में फंसना होता है। इस मामले पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले पर संज्ञान लेते हुए पहल किया जायेगा।
