Homeप्रदेशझारखण्डसड़क दुर्घटना मे हिट एंड रन के मुआवजा के त्वरित कार्यवाही हेतु...

सड़क दुर्घटना मे हिट एंड रन के मुआवजा के त्वरित कार्यवाही हेतु आवेदक के घर जाकर पूर्ण कराया सभी जरूरी दस्तावेज

पाकुड़ संवाददाता: उपायुक्त पाकुड़ के निदेशानुसार पाकुड़ मे घटित सभी 09 सड़क दुर्घटना (हिट एंड रन) के मामलो का निष्पादन एवं भविष्य मे इस प्रकार के संवेदनशील मामलो कि त्वरित कार्रवाही करने एवं सभी लंबित मामलो के मृतको के आश्रितों को मुआवजा की राशि-200000 (दो लाख ) मृत्यु एवं 50000 गंभीर रूप से घायल होने पर मृतक, घायल व्यक्ति के आसित के बैंक खाते मे हस्तांतरित करने हेतु परिवहन विभाग, जिला सड़क सुरक्षा कोसांग के कर्मियों द्वारा मृतकों के आश्रित को मुआवजा की राशि जल्द से जल्द दिलाने हेतु अमरपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न घर एवं पंचायत जा कर आवेदक से सम्बंधित सभी तीन आवेदन के संबंधित दस्तावेज को पूर्ण कराया गया, जिसमे मृतक के रूप मे सुखलाल डेहरी, सुनीराम हंसदा, एवं प्रदीप किसकु के पत्नी एवं मां को हिट एंड रन के तहत मिलने वाले मुआवजा की राशि जल्द से जल्द दिलाने हेतु सभी प्रक्रिया पूर्ण कि गई एवं इस संबंध में उपस्थित संबंधित ग्राम के मुखिया, चौकीदार एवं अन्य लोगों को जागरूक किया गया कि सरकार द्वारा गुड समेरिटन (नेक नागरिक ) एवं सड़क दुर्घटना (हिट एंड रन ) के मामले होने पर निम्नांकित दस्तावेज एवं प्रक्रिया को पूर्ण करें सरकार कि शमवेदना मृतक के परिवार एवं घायल के परिवार के साथ है एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले इस सम्बन्ध मे मुआवजा की राशि निर्धारित समय सीमा के अंदर उपलब्ध करने हेतु जिला प्रशासन सदैव तत्पर है आवेदन दस्तावेज पूर्ण कराने में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन रितेश कुमार सिंह, अज़हद अंसारी, अमित कुमार राम एवं अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular